Skip to main content




अमृत महोत्सव के तहत सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की बनाई रूपरेखा




पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव की गूंज सुनाई दे रही है। अमरोहा के प्रतिष्ठित महाविद्यालय जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में समस्त महाविद्यालय परिवार ने अमृत महोत्सव के आयोजन हेतु विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनानी शुरू कर दी है। आज महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति की एक बैठक डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। इसमें शासन के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की भाषण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, निबंध लेखन, स्लोगन, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं के साथ साथ कवि सम्मेलन का आयोजन भी होना है। 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के लिए भी विद्यार्थी तैयारियों में जुटे हैं। सांस्कृतिक समिति राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाईयों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अमृत महोत्सव के आयोजनों को विराट रूप देने की तैयारी में है। बैठक में राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर पीयूष कुमार सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ अरविंद कुमार डॉक्टर विशेष कुमार राय असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी डॉ मयंक अरोड़ा डॉ अरविंद कुमार यादव आदि उपस्थित रहे।