Skip to main content




जे. एस. हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय , अमरोहा में आंतरिक गुणवत्ता अश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) तथा प्रवेश समिति द्वारा स्नातक स्तर के नवप्रवेशित छात्रों हेतु स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम का सफल आयोजन




26 जुलाई 2024 को महाविद्यालय में आंतरिक गुणवत्ता अश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) तथा प्रवेश समिति द्वारा स्नातक स्तर के नवप्रवेशित छात्रों हेतु स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय में प्रवेश के उपरांत आए नवीन छात्रों को अकादमिक वातावरण उपलब्ध कराना था तथा साथ ही उन्हें महाविद्यालय की संस्कृति एवं संकाय सदस्यों के बारे में जानकारी प्रदान करना था। साथ ही यहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के संदर्भ में बुनियादी व आवश्यक जानकारी भी मुहैया कराई गई, ताकि इन नवीन छात्रों को भविष्य में शिक्षा पद्धति तथा क्रेडिट संबंधी किन्हीं समस्याओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान प्रवेश समिति के सह-प्रभारी डॉ. गौरव सिंह ने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा अनुमोदित दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही सभी छात्रों को प्रवेश दिया गया है। इस दौरान उन समस्त दिशा-निर्देशों का गहनता से पालन किया गया है। प्रवेश समिति के प्रभारी डॉ. मन मोहन सिंह ने कहा कि महाविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही समस्त छात्रों को मुख्य, गौण, व्यावसायिक तथा सह-पाठ्यक्रम विषयों को प्रदान किया गया है। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के सह-प्रभारी डॉ. अनुराग कुमार पाण्डेय ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर गतिविधियां पूरे वर्ष आयोजित कराई जाती हैं, जो कि छात्रों के सर्वांगीण विकास में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन करती हैं। इसके बाद आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री हिमांशु शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में विगत वर्ष 64 शैक्षणिक व शिक्षणेत्तर कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के आधा दर्जन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुए। महाविद्यालय निरंतर प्रयासरत है कि नैक द्वारा प्रदान की जाने वाली ग्रेडिंग में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करे। इस हेतु समस्त छात्रों की स्वस्थ सहभागिता आवश्यक है। अंत में महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो. वीर वीरेंद्र सिंह ने नवप्रवेशित छात्रों का स्वागत किया तथा यह भी आश्वस्त किया कि उनके सर्वांगीण विकास के लिए महाविद्यालय में समस्त सुविधाएं व वातावरण उपलब्ध है। महाविद्यालय में पुस्तकालय, वाचनालय, रोवर्स-रेंजर्स, एनएसएस, एनसीसी, खेल-कूद,, संगीत, प्रयोगशालाएं आदि सुविधाएं समुचित मात्रा में उपलब्ध हैं। वे आगे बताते हैं कि हमारे महाविद्यालय में देश के सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालयों, जैसे जेएनयू, डीयू, बीएचयू, एएमयू, लखनऊ विश्वविद्यालय, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, मेरठ विश्वविद्यालय आदि से शिक्षा प्राप्त योग्य व कुशल शिक्षक उपलब्ध हैं, जिनका मार्गदर्शन आप सभी को अवश्य लाभान्वित करेगा। इस दौरान डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. राजन लाल, श्री तीर्थराज सिंह, डॉ. मनीष टंडन, श्री मयंक अरोड़ा, श्री अमित भटनागर, श्री सलमान खान आदि शिक्षक उपस्थित रहे