साहू जगदीश सरन कल्चरल क्लब, जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज, अमरोहा द्वारा महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका प्रारंभ दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ भी हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि आज विश्व जिस तरह एक नए महायुद्ध की आहट महसूस कर रहा है,ऐसी विषम परिस्थितियों में केवल गांधी दर्शन के जरिए ही शांति स्थापित की जा सकती है। डॉ हरेंद्र कुमार ने गांधी जी के अहिंसा पर आधारित स्वतंत्रता आंदोलन का उल्लेख करते हुए वर्तमान काल में उनके अहिंसा, स्वदेशी, सत्य, स्वावलंबन आदि विचारों को अपनाने पर जोर दिया। मोहम्मद तारिक ने शास्त्री जी के अनुकरणीय आदर्शों पर कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने सादगी और सरलता के सिद्धान्तों को मूर्त रूप दिया और भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण समय के दौरान उदाहरण पेश किया।" डॉ. विशेष ने दोनों नेताओं की संयुक्त विरासत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके द्वारा प्रदत्त आदर्श हमें उत्तम राष्ट्र बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।" क्लब के कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ पीयूष कुमार शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। क्लब के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने महात्मा गांधी जी पर आधारित काव्यपाठ किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर डॉ. निखिल दास ने सभी उपस्थित लोगों की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में गांधी जी और शास्त्री जी के बलिदान और शिक्षाओं को याद रखना नई पीढ़ी के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह कार्यक्रम न केवल इन महापुरुषों के ऐतिहासिक महत्व के लिए एक श्रद्धांजलि थी, बल्कि समकालीन समाज में उनके आदर्शों को बनाए रखने का आह्वान भी था। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन को सभी के सामने बहुत सुंदर तरीके से पेश किया। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाडा के समापन के अवसर पर क्लब के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने महाविद्यालय प्रांगण में सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया। सडक सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ भी इस दौरान किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्लब प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने किया। कार्यक्रम में डॉ नवनीत बिश्नोई, डॉ.ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ अनुराग पांडेय, डॉ राजन लाल, ज्ञानेश वर्मा आदि प्राध्यापक एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे