दिनांक 11/11/2024 को झंकार, कल्चरल क्लब गोकुलदास महाविद्यालय मुरादाबाद द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर की लोकनृत्य प्रतियोगिता में साहू जगदीशसरन कल्चरल क्लब, जे.एस. हिन्दू (पी.जी.) कॉलेज अमरोहा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया। ध्यातव्य है कि प्रतियोगिता में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया, जिसमें जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज की टीम ने राजस्थानी लोकनृत्य कालबेलिया पर मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जे.एस. हिंदू कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह तथा मेजबान महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. चारु मल्होत्रा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर वीर वीरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इसप्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को रचनात्मक प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं। भारतीय संस्कृति की अनूठी क्षेत्रीय विशेषताओं एवं विविधताओं से भी ऐसे उत्सव परिचय प्राप्त कराते हैं। विद्यार्थियों को इनमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए क्योंकि रचनात्मक प्रतिस्पर्धा ही जीवन के असली अर्थों को दर्शाती है। टीम प्रभारी डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. गीतांजलि तथा श्रद्धा शर्मा ने अपने प्रतिभागियों के द्वितीय सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी। कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं द्वितीय स्थान हासिल करना हर्ष का विषय है। दिनांक 12 नवंबर को महाविद्यालय में कल्चरल क्लब द्वारा ‘लोहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का राष्ट्रीय एकता में योगदान’ विषय पर केन्द्रित गीत, भाषण, कविता एवं नाटक आदि प्रतियोगितायें होंगीं, जिसमें इन सभी लोकनृत्य प्रतियोगिता के विजेताओं की प्रस्तुति भी कराई जाएगी और इनको सम्मानित किया जाएगा। इस विजेता टीम में पलक, चंचल, मुस्कान, साक्षी, रितिका यादव, झलक, नैन्सी, आकांक्षा, नेहा, रीतिकापाल, वंशिका तथा प्रीति आदि छात्राएं सम्मिलित रहीं।