जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय- अमरोहा बीएड प्रवेश सूचना ------------------------------- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी के पत्रांक BU/JEE-B.ED/2025/514 दिनांक- 23:09:2025 के अनुपालन में 'अनुदानित योजनान्तर्गत' संबद्धता प्राप्त बी.एड. में प्रवेश हेतु जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा में 'केवल सहभागिता' की है। ऐसे 'इच्छुक अभ्यर्थी' समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित अंतिम तिथि 02 अक्टूबर 2025 तक संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए महाविद्यालय के दूरभाष नं.-8279752202 पर संपर्क कर सकते हैं। समस्त प्रवेश विश्वविद्यालय नियमानुसार किए जाएंगे।