जे.एस. हिन्दू कॉलेज, अमरोहा में करियर काउंसिल सेंटर एवं प्लेसमेंट सेल और ईएसएस इंस्टीट्यूट, नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय करियर कैम्पेन (23-24 सितंबर, 2025) का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस कैम्पेन का मुख्य विषय “अपस्किलिंग, करियर ग्रोथ एवं प्लेसमेंट अवसर” रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को भविष्य की करियर संभावनाओं, रोजगार अवसरों तथा कौशल विकास के महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा इंटरएक्टिव सत्र एवं कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल्स, संवाद कौशल, व्यक्तित्व विकास, उद्योग की आवश्यकताओं तथा निरंतर सीखने की आवश्यकता पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर व्यवसाय परामर्श केंद्र के प्रभारी डॉ सचिन कुमार और प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ उमेश कुमार ने उपस्थित रहते हुए अवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए इस आयोजन से महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कार्यक्रम का समापन इस संदेश के साथ हुआ कि शैक्षिक अध्ययन और व्यावहारिक कार्यक्षेत्र की आवश्यकताओं के बीच संतुलन स्थापित करना आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत है।
जे.एस. हिन्दू कॉलेज के करियर काउंसिल सेंटर एवं प्लेसमेंट सेल, और ईएसएस इंस्टीट्यूट, नोएडा ने महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 वीर वीरेंद्र सिंह का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कैम्पेन को प्रभावी एवं उपयोगी बनाने में सहयोग दिया।