Skip to main content




हिंदी साहित्य भारती के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा




28 सितंबर 2022 को हिंदी साहित्य भारती उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध कवि डॉ वागीश दिनकर का अमरोहा आगमन हुआ। इस अवसर पर जेएस हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा के प्राचार्य डॉ वीर वीरेंद्र सिंह एवं मुख्य अनुशासक डॉ नवनीत विश्नोई से उनकी भेंट हुई। अमरोहा प्रवास के दौरान हिंदी साहित्य भारती जनपद अमरोहा इकाई के साथ हिन्दी विभाग , जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में उनकी बैठक भी हुई, जिसमें डॉ दिनकर ने हिंदी साहित्य भारती के आगामी कार्यक्रमों एवं प्रकल्पों पर चर्चा की और इकाई को उत्साह पूर्वक कार्य करने के मंत्र दिए। अमरोहा इकाई की ओर से महामंत्री डॉ अरविंद कुमार एवं अन्य ने महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित हिंदी साहित्य भारती के हस्ताक्षरित पत्रों की प्रतियां भी समर्पित कीं, जिन्हें अध्यक्षा डॉ बीना रुस्तगी एवं संपूर्ण इकाई ने जनपद भर के लोगों से हस्ताक्षरित कराके संकलित किया है। बैठक में अन्य साहित्यिक चर्चाओं के साथ-साथ संक्षिप्त काव्य गोष्ठी भी आयोजित हुई, जिसमें डॉ. सविता और डॉ. अरविंद कुमार शास्त्री के साथ-साथ कई प्राध्यापकों तथा डॉ. दिनकर ने रचनाएं प्रस्तुत कीं। बैठक में श्री रणदेव सिंह डॉ ऋतुराज यादव मो. जावेद राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ. पीयूष कुमार शर्मा डॉ रश्मि गुप्ता डॉ आभासिंह, डॉ संगीता धामा, डॉ अरविंद कुमार यादव के.पी इंटर कॉलेज सादपुर के संजीव कुमार आर्य आदि उपस्थित रहे।