Skip to main content




स्टडी सेंटर के मार्गदर्शन में शिक्षार्थियों ने पास की यूजीसी-नेट की परीक्षा




मंगलवार देर शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा यूजीसी-नेट परीक्षा (जून 2023 ) के परिणाम की घोषणा की गई। 'साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर' के अनुभवी शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सुनीता रानी एवं गौरव कुमार गौतम ने राष्ट्रीय स्तर की नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद अमरोहा का मान बढ़ाया है। ज्ञात हो कि इससे पूर्व साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर के माध्यम से मार्गदर्शन प्राप्त कर राहत सुल्ताना और रूबी वर्मा ने यूजीसी-नेट (दिसम्बर 2022) परीक्षा उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की थी। जनपद के मोहल्ला जय ओम नगर निवासी गौरव कुमार गौतम समाजशास्त्र विषय से स्नातकोतर पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र है। इनके पिता प्रोफेसर रमेश चन्द्रा हाल ही में जे. एस. हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमरोहा से सेवानिवृत्त हुए हैं। गौरव कुमार गौतम भी अपने पिता की भांति शिक्षक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवारजनों को दिया है। जनपद अमरोहा के ही मोहल्ला दानिशमन्दान निवासिनी सुनीता रानी जे.एस. हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमरोहा की पूर्व छात्रा रही है। वर्तमान में सुनीता रानी चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय, मेरठ की शोध छात्रा हैं। जनपद अमरोहा के ग्राम ढकिया खादर तहसील हसनपुर में रहने वाली तन्वी ने भी अर्थशास्त्र विषय में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की। तन्वी ने जे. एस. हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमरोहा से अर्थशास्त्र विषय से परास्नातक परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। तन्वी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। नेट परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों की सफलता पर 'साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर' के संरक्षक और जेएस हिंदू पीजी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० वीर वीरेंद्र सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर साथ ही उन्होंने बताया कि महाविद्यालय में स्थापित 'स्टडी सेंटर' छात्र- छात्राओं की मूलभूत शैक्षिक पाठ्यक्रमों में सहायता के साथ उनके भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनमें तार्किक ज्ञानवृद्धि और मानसिक विकास करके रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 'निःशुल्क मंच' भी प्रदान कर रहा है। उक्त तीनों यशस्वी विद्यार्थियों की सफलता पर संपूर्ण महाविद्यालय में हर्ष और गर्व का माहौल है। संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने इन विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं संप्रेषित की है। इस अवसर पर 'साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर' के प्रभारी/कार्यक्रम समन्वयक श्री ज्ञानेश कुमार वर्मा ने कहा कि व्यक्ति अपनी सफलता और असफलता के लिए स्वयं जिम्मेदार होता हैं, परन्तु उचित मार्गदर्शन और सही रणनीति से सफलता प्राप्त करने का मार्ग सुगम अवश्य हो जाता है। इसी विचारधारा के साथ विगत 2 वर्षों से 'साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर' अपने अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का निःशुल्क मार्गदर्शन कर रहा है। 'स्टडी सेंटर' के विभागीय प्रभारी (समाजशास्त्र) डॉ० जितेंद्र कुमार ने बताया कि छात्र-छात्राओं की ग्रामीण पृष्ठभूमि को देखते हुए नेट तथा पीजीटी परीक्षा से संबंधित विषयगत बेसिक जानकारी के साथ उनका मार्गदर्शन प्रारम्भ किया जाता है। 'स्टडी सेंटर' के विषय विशेषज्ञ (समाजशास्त्र) डॉ० अनुराग कुमार पाण्डेय छात्र-छात्राओं को नवीन तकनीकी ज्ञान के साथ विषय को सरलतम तरीके से पढ़ाने का प्रयास करते हैं। 'स्टडी सेंटर' में विशेष सहयोग करने वाले शिक्षक श्री नागेन्द्र प्रसाद मौर्य, सुश्री गीतांजली, श्री सत्य प्रकाश परमार, श्री उमेश कुमार श्री अमित कुमार भटनागर, डॉ० अपर्णा सेंगर (अतिथि विषय विशेषज्ञ) आदि शिक्षकों ने भी प्रतियोगी द्वय की सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की। 'साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर' (SJSSC), जगदीश सरन हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमरोहा परिसर में विगत 2 वर्षों से संचालित किया जा रहा है।स्टडी सेंटर के माध्यम से छात्र/छात्राओं को संघ लोक सेवा आयोग तथा विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोगों द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (आईएएस/पीसीएस तथा अन्य), नेट/जेआरएफ, टीजीटी/पीजीटी आदि अन्य परीक्षाओं से संबंधित जानकारी एवं मार्गदर्शन निःशुल्क रूप से प्रदान किया जाता है। छात्र/छात्राओं की शैक्षिक पृष्ठभूमि और उनकी आवश्यकता को देखते हुए समय-समय पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विशेष कक्षाओं के संचालन भी किया जाता है। 'साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर' के संयोजक, समीक्षा बैठक डॉ. नवनीत विश्नोई ने बताया कि इस स्टडी सेंटर से जनपद अमरोहा तथा जनपद अमरोहा से बाहर के अन्य जनपदों के छात्र एवं छात्राएं भी जुड़कर लाभान्वित हो रहे हैं। 'स्टडी सेंटर' सदैव उन छात्र-छात्राओं के साथ है जो अनुशासित होकर पूर्ण लगन और मेहनत के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। साहू जगदीश सरन स्टडी सेंटर सभी छात्र/छात्राओं के लिए पूर्णतया निःशुल्क है।