दिनांक 29 अगस्त 2023 को जगदीश सरन हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अमरोहा में 28 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक मनाये जा रहे संस्कृत सप्ताह महोत्सव के द्वितीय दिवस सुदर्शन सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वीर वीरेंद्र सिंह ने भारतीय ज्ञान परंपरा का महत्व बताते हुए कहा कि संस्कृत प्राचीनतम भाषा है, और कई भाषाओं की जननी है इसे ज्ञान विज्ञान की भाषा मानते हुए सबको सीखना चाहिए। हमारे विद्यार्थी मातृभाषा के साथ-साथ संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी आदि अधिकतम भाषाओं को सीखने का प्रयास करें, जिससे उनका ज्ञान बहुआयामी हो सके। कार्यक्रम के संयोजक संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने संस्कृत भाषा का महत्व और वर्तमान स्थिति व भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को इसके अध्ययन हेतु प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस वर्ष संस्कृत सप्ताह महोत्सव में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें एक सितंबर को राजकीय महाविद्यालय जलेसर एटा के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर ओंकार का विशिष्ट व्याख्यान होगा। 2 सितंबर को महाविद्यालय स्तरीय श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। 4 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित संस्कृत प्रतिभा खोज की अमरोहा जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन जे.एस. हिंदू पीजी कॉलेज अमरोहा में ही प्रस्तावित है, जिसमें जिले भर के संस्कृत विद्वान और विद्यार्थी जुटेंगे। संस्कृत सप्ताह का समापन इस आयोजन के साथ ही किया जाएगा।
कार्यक्रम में चीफ प्रॉक्टर डॉ. नवनीत विश्नोई राजनीति शास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रदीप कुमार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, अमरोहा के नोडल प्रभारी डॉ. पीयूष कुमार शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। छात्र-छात्राओं ने भी प्रस्तुतियां दीं, जिनमें लवी सिरोही और रितिका द्वारा किए गए श्लोक गायन की सबने सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. वीर वीरेंद्र सिंह ने तथा संचालन संस्कृत विभाग के प्रभारी डॉ. अरविंद कुमार ने किया।