जगदीश शरण हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,अमरोहा के भूगोल विभाग एवम पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 16 सितंबर को ओजोन दिवस के अवसर पर भाषण एवम पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भाषण प्रतियोगिता में 14 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवम ओजोन क्षरण से जीवों पर होने वाले प्रभावों एवम ओजोन परत के संरक्षण पर प्रभावशाली विचार रखे।भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ जितेंद्र सिंह, डॉ गीतांजलि एवम डॉ विजय यादव ने तार्किक परख से प्रतियोगियों का चयन किया।भाषण में प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्रा सना ने प्राप्त किया। जबकि खुशी यादव एवम वंशिका क्रमश द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर रही।पोस्टर प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।पोस्टर प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ सत्यप्रकाश परमार, डॉ मोहम्मद मूसा एवम डॉ देवेंद्र ने प्रतियोगियों के पोस्टरों का बारीकी से मूल्यांकन किया तथा छात्रा प्रगति ,वंशिका एवम नितिन को क्रमश प्रथम ,द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्रदान किए । इस अवसर पर महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रो वीर वीरेंद्र सिंह जी ने ओजोन परत के संरक्षण पर कहा कि ओजोन परत की सुरक्षा पर ही पृथ्वी पर जीवों का अस्तित्व निर्भर करता है।इसलिए ओजोन संरक्षण के लिए समस्त विश्व को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। भूगोल विभाग अध्यक्षा डॉ संगीता धामा ने ओजोन परत क्षरण के लिए उत्तरदायी कारकों एवम ओजोन परत के विनाश के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के समन्वयक डा उमेश एवम डॉ राजीव प्रकाश ने ओजोन संरक्षण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की।मंच का कुशल संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर मुकेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ संजय शाही, डॉ रमेश चंद्र(सेवानिवृत्त), डॉ आभा सिंह, डॉ नवनीत विश्नो�